11. इस कारण, परमेश्वर यहोवा की यह वाणी है, मेरे जीवन की सौगनध, तेरे कोप के अनुसार, और जो जलजलाहट तू ने उन पर अपने वैर के कारण की है, उसी के अनुसार मैं तुझ से बर्ताव करूंगा, और जब मैं तेरा न्याय करूं, तब तुम में अपने को प्रगट करूंगा।
11. very well, as I live -- declares the Lord Yahweh -- I shall act with the same anger and jealousy as you acted in your hatred for them. I shall make myself known for their sake, when I punish you,