17. यिर्मयाह ने सिदकिरयाह से कहा, सेनाओं का परमेश्वर यहोवा जो इस्राएल का परमेश्वर है, वह यों कहता है, यदि तू बाबुल के राजा के हाकिमों के पास सचमुच निकल जाए, तब तो तेरा प्राण बचेगा, और यह नगर फूंका न जाएगा, और तू अपने घराने समेत जीवित रहेगा।
17. Jeremiah then said to Zedekiah, 'Yahweh, God Sabaoth, God of Israel, says this, 'If you go out and surrender to the king of Babylon's generals, your life will be safe and this city will not be burnt down; you and your family will survive.