12. इसलिये वे सिरयोन की चोटी पर आकर जयजयकार करेंगे, और यहोवा से अनाज, नया दाखमधु, टटका तेल, भेड़- बकरियां और गाय- बैलों के बच्चे आदि उत्तम उत्तम दान पाने के लिये तांता बान्धकर चलेंगे; और उनका प्राण सींची हुई बारी के समान होगा, और वे फिर कभी उदास न होंगे।
12. And they shall come, and shall rejoice in the mount of Zion, and shall come to the good things of the Lord, to a land of wheat, and wine, and fruits, and cattle, and sheep. And their soul shall be as a fruitful tree; and they shall hunger no more.