4. फिर यहोवा ने मुझ से यों कहा, जिस प्रकार सिंह वा जवान सिंह जब अपने अहेर पर गुर्राता हो, और चरवाहे इकट्ठे होकर उसके विरूद्ध बड़ी भीड़ लगाएं, तौभी वह उनके बोल से न घबराएगा और न उनके कोलाहल के कारण दबेगा, उसी प्रकार सेनाओं का यहोवा, सिरयोन पर्वत और यरूशलेम की पहाड़ी पर, युद्ध करने को उतरेगा।
4. For here is what ADONAI says to me: 'As a lion or lion cub growls at its prey and isn't frightened away by the shouts of hordes of shepherds called out against him- their voices do not upset him- so likewise ADONAI-[Tzva'ot] will descend to fight on Mount Tziyon, on its hill.