4. फिर यहोवा ने मुझ से यों कहा, जिस प्रकार सिंह वा जवान सिंह जब अपने अहेर पर गुर्राता हो, और चरवाहे इकट्ठे होकर उसके विरूद्ध बड़ी भीड़ लगाएं, तौभी वह उनके बोल से न घबराएगा और न उनके कोलाहल के कारण दबेगा, उसी प्रकार सेनाओं का यहोवा, सिरयोन पर्वत और यरूशलेम की पहाड़ी पर, युद्ध करने को उतरेगा।
4. This is what the LORD says to me: 'As a lion growls, a great lion over its prey and though a whole band of shepherds is called together against it, it is not frightened by their shouts or disturbed by their clamor so the LORD Almighty will come down to do battle on Mount Zion and on its heights.