8. हे मेरी दुल्हिन, तू मेरे संग लबानोन से, मेरे संग लबानोन से चली आ। तू आमाना की चोटी पर से, शनीर और हेर्मोन की चोटी पर से, सिहों की गुफाओं से, चितों के पहाड़ों पर से दृष्टि कर।
8. Come from Lebanon, my promised bride, come from Lebanon, come on your way. Look down from the heights of Amanus, from the crests of Senir and Hermon, the haunt of lions, the mountains of leopards.