8. कोई अकेला रहता और उसका कोई नहीं है; न उसके बेटा है, न भाई है, तौभी उसके परिश्रम का अन्त नहीं होता; न उसकी आंखें धन से सन्तुष्ट होती हैं, और न वह कहता है, मैं किस के लिये परिश्रम करता और अपने जीवन को सुखरहित रखता हूं? यह भी व्यर्थ और निरा दु:खभरा काम है।
8. the situation in which a solitary individual without a companion, with neither son nor brother, keeps on working endlessly but never has enough wealth. 'For whom' [[he should ask]], 'am I working so hard and denying myself pleasure?' This too is truly pointless, a sorry business.