5. और उसके कसने के लिये जो काढ़ा हुआ पटुका उस पर बना, वह उसके साथ बिना जोड़ का, और उसी की बनावट के अनुसार, अर्थात् सोने और नीले, बैंजनी और लाल रंग के कपड़े का, और सूक्ष्म बटी हुई सनी के कपड़े का बना; जिस प्रकार यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।।
5. The decorated belt on the vest, used to fasten it, was of the same workmanship and materials- gold; blue, purple and scarlet yarn; and finely twined linen- as ADONAI had ordered Moshe.