5. और उसके कसने के लिये जो काढ़ा हुआ पटुका उस पर बना, वह उसके साथ बिना जोड़ का, और उसी की बनावट के अनुसार, अर्थात् सोने और नीले, बैंजनी और लाल रंग के कपड़े का, और सूक्ष्म बटी हुई सनी के कपड़े का बना; जिस प्रकार यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।।
5. They wove the cloth belt and fastened it to the ephod. It was made the same way as the ephod� they used gold thread, fine linen, and blue, purple, and red yarn, just as the Lord commanded Moses.