9. फिर वह वस्त्रा, और वह घेड़ा राजा के किसी बड़े हाकिम को सौंपा जाए, और जिसकी प्रतिष्ठा राजा करना चाहता हो, उसको वह वस्त्रा पहिनाया जाए, और उस घोड़े पर सवार करके, नगर के चौक में उसे फिराया जाए; और उसके आगे आगे यह प्रचार किया जाए, कि जिसकी प्रतिष्ठा राजा करना चाहता है, उसके साथ ऐसा ही किया जाएगा।
9. The robes and horse should be entrusted to one of the noblest of the king's officers-of-state, who should then array the man whom the king wishes to honour and lead him on horseback through the city square, proclaiming before him: 'This is the way a man shall be treated whom the king wishes to honour.' '