13. और राज्य के सब प्रान्तों में इस आशय की चिटि्ठयां हर डाकियों के द्वारा भेजी गई कि एक ही दिन में, अर्थात् अदार नाम बारहवें महीने के तेरहवें दिन को, क्या जवान, क्या बूढ़ा, क्या स्त्री, क्या बालक, सब यहूदी विध्वंसघात और नाश किए जाएं; और उनकी धन सम्मत्ति लूट ली जाए।
13. Dispatches were sent by couriers to all the king's provinces with the order to destroy, kill and annihilate all the Jewsyoung and old, women and childrenon a single day, the thirteenth day of the twelfth month, the month of Adar, and to plunder their goods.