13. और राज्य के सब प्रान्तों में इस आशय की चिटि्ठयां हर डाकियों के द्वारा भेजी गई कि एक ही दिन में, अर्थात् अदार नाम बारहवें महीने के तेरहवें दिन को, क्या जवान, क्या बूढ़ा, क्या स्त्री, क्या बालक, सब यहूदी विध्वंसघात और नाश किए जाएं; और उनकी धन सम्मत्ति लूट ली जाए।
13. Letters were sent by couriers to each of the royal provinces [telling the officials] to destroy, kill, and annihilate all the Jewish people-- young and old, women and children-- and plunder their possessions on a single day, the thirteenth day of Adar, the twelfth month.