8. और सरकारी जंगल के रखवाले आसाप के लिये भी इस आशय की चिट्ठी मुझे दी जाए ताकि वह मुझे भवन से लगे हुए राजगढ़ की कड़ियों के लिये, और शहरपनाह के, और उस घर के लिये, जिस में मैं जाकर रहूंगा, लकड़ी दे। मेरे परमेश्वर की कृपादृष्टि मुझ पर थी, इसलिये राजा ने यह बिनती ग्रहण किया।
8. Also an order for Asaph, keeper of the king's forest, to supply me with timber for the beams of the gates of the citadel of the Temple, for the city walls and for the house which I am to occupy?' These the king granted me because the kindly hand of my God was over me.