37. और अपना पहिला गूंधा हुआ आटा, और उठाई हुई भेंटे, और सब प्रकार के वृक्षों के फल, और नया दाखमधु, और टटका तेल, अपने परमेश्वर के भवन की कोठरियों में याजकों के पास, और अपनी अपनी भूमि की उपज का दशमांश लेवियों के पास लाया करेंगे; क्योंकि वे लेवीय हैं, जो हमारी खेती के सब नगरों में दशमांश लेते हैं।
रोमियों 11:16
37. We will bring to the priests at the storerooms of the Temple the first of our ground meal, our offerings, the fruit from all our trees, and our new wine and oil. And we will bring a tenth of our crops to the Levites, who will collect these things in all the towns where we work.