9. और क्या बछड़े ! क्या मेढ़े ! क्या मेम्ने ! स्वर्ग के परमेश्वर के होमबलियों के लिये जिस जिस वस्तु का उन्हें प्रयोजन हो, और जितना गेहूं, नमक, दाखमधु और तेल यरूशलेम के याजक कहें, वह सब उन्हें बिना भूल चूक प्रतिदिन दिया जाए,
9. And whatever they need; young bulls, rams, and lambs for the burnt offerings of the God of Heaven, wheat, salt, wine, and oil, according to the command of the priests who are in Jerusalem; let it be given them day by day without fail,