8. राजा को विदित हो, कि हम लोग यहूदा नाम प्रान्त में महान परमेश्वर के भवन के पास गए थे, वह बड़े बड़े पत्थ्रों से बन रहा है, और उसकी भीतों में कड़ियां जुड़ रही हैं; और यह काम उन लोगों से फुत के साथ हो रहा है, और सुफल भी होता जाता है।
8. 'The king should be informed that we went to the province of Judah, to the Temple of the great God, which is being rebuilt with large stones; beams are being embedded in the walls; the work is being carried out energetically and is making good progress.