2. तब यहीएल का पुत्रा शकन्याह जो एलाम के वुश में का था, एज्रा से कहने लगा, हम लोगों ने इस देश के लोगों में से अन्यजाति स्त्रियां ब्याह कर अपने परमेश्वर का विश्वासघात तो किया है, परन्तु इस दशा में भी इस्राएल के लिये आश है।
2. Then Shechaniah son of Jehiel, one of the sons of Elam, spoke up and said to Ezra, 'We have been unfaithful to our God by marrying foreign women from the people of the country. But, in spite of this, there is still some hope for Israel.