4. और बालदेवताओं की वेदियां उसके साम्हने तोड़ डाली गई, और सूर्य की प्रतिमायें जो उनके ऊपर ऊंचे पर थी, उस ने काट डालीं, और अशेरा नाम, और खुदी और ढली हुई मूरतों को उस ने तोड़कर पीस डाला, और उनकी बुकनी उन लोगों की कबरों पर छितरा दी, जो उनको बलि चढ़ाते थे।
4. And they broke down before him the altars of the Baals, and the images that were on high above them, and he cut down the Asherahs, and the graven images, and the molten images he broke down and beat small, and scattered on the surface of the grave of those who sacrificed to them.