21. तब वे राज्य और पवित्रास्थान और यहूदा के निमित्त सात बछड़े, सात मेढ़े, सात भेड़ के बच्चे, और पापबलि के लिये सात बकरे ले आए, और उस ने हारून की सन्तान के लेवियों को आज्ञा दी कि इन सब को यहोवा की वेदी पर चढ़ाएं।
21. And he brought seven calves, seven rams, seven lambs, and seven kids of goats for a sin-offering, for the kingdom, and for the holy things, and for Israel. And he told the priests, the sons of Aaron, to go up to the altar of the Lord.