12. तब लेवीय उठ खड़े हुए, अर्थात् कहातियों में से अमासै का पुत्रा महत, और अजर्याह का पुत्रा योएल, और मरारियों में से अब्दी का पुत्रा कीश, और यहल्लेलेल का पुत्रा अजर्याह, और गेश नियों में से जिम्मा का पुत्रा योआह, और योआह का पुत्रा एदेन।
12. The Levites set about it -- Mahath son of Amasai and Joel son of Azariah, from the Kohathites; Kish son of Abdi and Azariah son of Jehallel, from the Merarites; Joah son of Zimmah and Eden son of Joah, from the Gershonites;