8. और उनके साथ शमायाह, नतन्याह, जबद्याह, असाहेल, शमीरामोत, यहोनातान, अदोनिरयाह, तोबिरयाह और तोबदोनिरयाह, नाम लेवीय और उनके संग एलीशामा और यहोराम नामक याजक थे।
8. and with them the Levites, even Shemayah, and Netanyah, and Zevadyah, and `Asa'el, and Shemiramot, and Yehonatan, and Adoniyahu, and Toviyah, and Tob-adonijah, the Levites; and with them Elishama and Yehoram, the Kohanim.