2. मैं ने तो अपनी शक्ति भर, अपने परमेश्वर के भवन के निमित्त सोने की वस्तुओं के लिये सोना, चान्दी की वस्तुओं के लिये चानी, पीतल की वस्तुओं के लिये पीतल, लोहे की वस्तुओं के लिये लोहा, और लकड़ी की वस्तुओं के लिये लकड़ी, और सुलैमानी पत्थर, और जड़ने के योग्य मणि, और पच्ची के काम के लिये रड़ग रड़ग के नग, और सब भांति के मणि और बहुत संगमर्मर इकट्ठा किया है।
2. 'With all of my riches I've done everything I could for the temple of my God. I've provided gold for the gold work and silver for the silver work. I've provided bronze for the bronze work and iron for the iron work. I've given wood for the things that will be made out of wood. I've given onyx and turquoise for the settings. I've given stones of different colors and all kinds of fine stone and marble. I've provided everything in huge amounts.