1. इस्राएलियो की गिनती, अर्थात् मितरों के घरानों के मुख्य मुख्य पुरूषों और यहस्रपतियों और शतपतियों और उनके सरदारों की गिनती जो वर्ष भर के महीने महीने उपस्थित होने और छुट्टी पानेवाले दलों के सब विषयों में राजा की सेवा टहल करते थे, एक एक दल में चौबीस हजार थे।
1. The Israelites listed according to heads of families, commanders of thousands and hundreds, with their officials in the king's service who dealt with all matters affecting the companies on monthly duty, month by month throughout the year, each company consisting of twenty-four thousand men: