14. सुन, मैं ने अपने क्लेश के समय यहोवा के भवन के लिये एक लाख किक्कार सोना, और दस लाख किक्कार चान्दी, और पीतल और लोहा इतना इकट्ठा किया है, कि बहुतायत के कारण तौल से बाहर है; और लकड़ी और पत्थर मैं ने इकट्ठे किए हैं, और तू उनको बढ़ा सकेगा।
14. 'I've tried very hard to provide for the Lord's temple. I've provided 3,750 tons of gold and 37,500 tons of silver. I've provided more bronze and iron than anyone can weigh. I've also given plenty of wood and stone. You can add to it.