19. इसलिये कि तू वे बातें सुनकर दीन हुआ, और मेरी वे बातें सुनकर कि इस स्थान और इसके निवासियों को देखकर लोग चकित होंगे, और शप दिया करेंगे, तू ने यहोवा के साम्हने अपना सिर नवाया, और अपने वस्त्रा फाड़कर मेरे साम्हने रोया है, इस कारण मैं ने तेरी सुनी है, यहोवा की यही वाणी है।
19. But since your heart has been touched and you have humbled yourself before Yahweh on hearing what I have decreed against this place and the people who live in it, how they will become an object of horror and cursing, and have torn your clothes and wept before me, I too have heard -- Yahweh says this.