19. इसलिये कि तू वे बातें सुनकर दीन हुआ, और मेरी वे बातें सुनकर कि इस स्थान और इसके निवासियों को देखकर लोग चकित होंगे, और शप दिया करेंगे, तू ने यहोवा के साम्हने अपना सिर नवाया, और अपने वस्त्रा फाड़कर मेरे साम्हने रोया है, इस कारण मैं ने तेरी सुनी है, यहोवा की यही वाणी है।
19. because your heart was tender, and you humbled yourself before ADONAI when you heard what I said against this place and its inhabitants- that they would become an object of astonishment and cursing- and have torn your clothes and cried before me, I have also heard you, says ADONAI.