2. उस जन ने यहोवा से वचन पाकर वेदी के विरूद्ध यों पुकारा, कि वेदी, हे वेदी ! यहोवा यों कहता है, कि सुन, दाऊद के कुल में योशिरयाह नाम एक लड़का उत्पन्न होगा, वह उन ऊंचे स्थनों के याजकों को जो तुझ पर धूप जलाते हैं, तुझ पर बलि कर देगा; और तुझ पर पनुष्यों की हडि्डयां जलाई जाएंगी।
2. and at Yahweh's command this man denounced the altar. 'Altar, altar,' he said, 'Yahweh says this, 'A son is to be born to the House of David, Josiah by name, and on you he will slaughter the priests of the high places who have offered sacrifice on you, and on you he will burn human bones.' '