14. और बूढ़ों की दी हुई सम्मति छोड़कर, जवानों की सम्मति के अनुसार उन से कहा, कि मेरे पिता ने तो तुम्हारा जूआ भारी कर दिया, परन्तु मैं उसे और भी भारी कर दूंगा : मेरे पिता ने तो कोड़ों से तुम को ताड़ना दी, परन्तु मैं तुम को बिच्छुओं से ताड़ना दूंगा।
14. and spake unto them after the counsel of the young men, saying, My father, made your yoke heavy, but, I, will add unto your yoke, My father, chastised you, with whips, but, I, will chastise you, with scorpions.