38. और यदि तू मेरे दास दाऊद की नाई मेरी सब आज्ञाएं, और मेरे माग पर चले, और जो काम मेरी दृष्टि में ठीक है, वही करे, और मेरी विधियां और आाएं मानता रहे, तो मैं तेरे संग रहूंगा, और जिस तनह मैं ने दाऊद का घराना बनाए रखा है, वैसे ही तेरा भी घराना बनाए रखूंगा, और तेरे हाथ इस्राएल को दूंगा।
38. And if thou shalt hearken unto all that I command thee, and shalt walk in my ways and do that is right in my sight, that thou keep mine ordinances and commandments as David my servant did: then will I be with thee and build thee an house that shall continue, as I built for my servant David, and will give Israel unto thee.