11. सीबा ने राजा से कहा, मेरा प्रभु राजा अपने दास को जो जो आज्ञा दे, उन सभों के अनुसार तेरा दास करेगा। दाऊद ने कहा, मपीबोशेत राजकुमारों की नाई मेरी मेज पर भोजन किया करे।
11. Ziba said to King David, 'I, your servant, will do everything my master, the king, commands me.' So Mephibosheth ate at David's table as if he were one of the king's sons.