6. उस ने उस से कहा, सुन, इस नगर में परमेश्वर का एक जन है जिसका बड़ा आदरमान होता है; और जो कुछ वह कहता है वह बिना पूरा हुए नहीं रहता। अब हम उधर चलें, सम्भव है वह हम को हमार मार्ग बताए कि किधर जाएं।
6. The servant, however, replied, 'Look, there is a man of God in this town, a man who is held in honour; everything he says comes true. Let us go there, then; perhaps he will be able to show us the way that we should take.'