8. तब शाऊल अति क्रोधित हुआ, और यह बात उसको बुरी लगी; और वह कहने लगा, उन्हों ने दाऊद के लिये तो लाखों और मेरे लिये हजारों को ठहराया; इसलिये अब राज्य को छोड़ उसको अब क्या मिलना बाकी है?
8. Then was Saul exceeding angry, and this saying was offensive in his eyes, and he said, They have ascribed, to David, ten thousands, but, to me, have they ascribed thousands, What, more, then, can he have but, the kingdom?