8. हे भाइयों, हम नहीं चाहते कि तुम हमारे उस क्लेश से अनजान रहो, जो आसिया में हम पर पड़ा, कि ऐसे भारी बोझ से दब गए थे, जो हमारी समर्थ से बाहर था, यहां तक कि हम जीवन से भी हाथ धो बैठे थे।
8. So in the hardships we underwent in Asia, we want you to be quite certain, brothers, that we were under extraordinary pressure, beyond our powers of endurance, so that we gave up all hope even of surviving.