8. हे भाइयों, हम नहीं चाहते कि तुम हमारे उस क्लेश से अनजान रहो, जो आसिया में हम पर पड़ा, कि ऐसे भारी बोझ से दब गए थे, जो हमारी समर्थ से बाहर था, यहां तक कि हम जीवन से भी हाथ धो बैठे थे।
8. For we don't want you to be unaware, brothers, of our affliction that took place in the province of Asia: we were completely overwhelmed-- beyond our strength-- so that we even despaired of life.