16. क्या तुम नहीं जानते, कि जिस की आज्ञा मानने के लिये तुम अपने आप को दासों की नाईं सौंप देते हो, उसी के दास हो: और जिस की मानते हो, चाहे पाप के, जिस का अन्त मृत्यु है, चाहे आज्ञा मानने के, जिस का अन्त धार्मिकता है?
16. Don't you+ know, that to whom you+ present yourselves [as] slaves to obedience, his slaves you+ are whom you+ obey; whether of sin to death, or of obedience to righteousness?