12. हे मेरे प्रभु यहोवा, हे मेरे पवित्रा परमेश्वर, क्या तू अनादि काल से नहीं है? इस कारण हम लोग नहीं मरने के। हे यहोवा, तू ने उनको न्याय करने के लिये ठहराया है; हे चट्टान, तू ने उलाहना देने के लिये उनको बैठाया है।
12. Surely you, Yahweh, are from ancient times, my holy God, who never dies! Yahweh, you have appointed him to execute judgement; O Rock, you have set him firm to punish.