10. और जब किसी का चचा, जो उसका जलानेवाला हो, उसकी हडि्डयों को घर के निकालने के लिये उठाएगा, और जो घर के कोने में हो उस से कहेगा, क्या तेरे पास कोई और है? तब वह कहेगा, कोई नहीं; तब वह कहेगा, चुप रहे! हमें यहोवा का नाम नहीं लेना चाहिए।।
10. Relatives might come to burn the dead bodies. If they do, they'll have to carry them out of the house first. They might ask someone still hiding there, 'Is anyone here with you?' If the answer is no, the relatives will say, 'Be quiet! We must not pray in the Lord's name.'