10. और जब किसी का चचा, जो उसका जलानेवाला हो, उसकी हडि्डयों को घर के निकालने के लिये उठाएगा, और जो घर के कोने में हो उस से कहेगा, क्या तेरे पास कोई और है? तब वह कहेगा, कोई नहीं; तब वह कहेगा, चुप रहे! हमें यहोवा का नाम नहीं लेना चाहिए।।
10. As you carry out a corpse to prepare it for burial, your relative in the house will ask, 'Are there others?' You will answer, 'No!' Then your relative will reply, 'Be quiet! Don't dare mention the name of the LORD.'