3. और कह, हे इस्राएल के पहाड़ो, प्रभु यहोवा का वचन सुनो ! प्रभु यहोवा पहाड़ों और पहाड़ियों से, और नालों और तराइयों से यों कहता है, देखो, मैं तुम पर तलवार चलवाऊंगा, और तुम्हारे पूजा के ऊंचे स्थानों को नाश करूंगा।
3. and you shall say, You mountains of Israel, hear the word of the Lord; Thus says the Lord to the mountains, and to the hills, and to the valleys, and to the forests: Behold, I bring a sword upon you, and your high places shall be utterly destroyed.