3. और कह, हे इस्राएल के पहाड़ो, प्रभु यहोवा का वचन सुनो ! प्रभु यहोवा पहाड़ों और पहाड़ियों से, और नालों और तराइयों से यों कहता है, देखो, मैं तुम पर तलवार चलवाऊंगा, और तुम्हारे पूजा के ऊंचे स्थानों को नाश करूंगा।
3. 'Mountains of Isra'el, hear the word of [Adonai ELOHIM]: here is what [Adonai ELOHIM] says about the mountains, hills, ravines and valleys: 'I myself will bring a sword against you and destroy your high places.