10. मैं ने बहुतों के मुंह से अपना अपवाद सुना है। चारों ओर भय ही भय है ! मेरी जान पहचान के सब जो मेरे ठोकर खाने की बाट जोहते हैं, वे कहते हैं, उसके दोष बताओ, तब हम उनकी चर्चा फैला देंगे। कदाचित वह धोखा खाए, तो हम उस पर प्रबल होकर, उस से बदला लेंगे।
10. For I heard the defaming of many, fear on every side. Report, {say they}, and we will report it. All my familiars watched for my halting, {saying}, Perhaps he will be enticed, and we shall prevail against him, and we shall take our revenge on him.