8. क्योंकि हेशबोन के खेत और सिबमा की दाख लताएं मुर्झा गईं; अन्यजातियों के अधिकारियों ने उनकी उत्तम उत्तम लताओं को काट काटकर गिरा दिया है, ये याजेर तक पहुंची और जंगल में भी फैलती गईं; और बढ़ते बढ़ते ताल के पार दूर तक बढ़ गई थीं।
8. The suburbs also of Hesebon were made waste, and the princes of the Gentiles hewed down the vineyards of Sibma, which were planted with noble grapes, and spread unto Jazer, and went unto the end of the desert, whose branches stretched their fellows forth beyond the sea.