3. इसलिये हे मेरे पुत्रा, एक काम कर, अर्थात् तू जो अपने पड़ोसी के हाथ में पड़ चुका है, तो जा, उसको साष्टांग प्रणाम करके मना ले।
3. So do this, my child, and save yourself, for you have come into your neighbor's power: go, hurry, and plead with your neighbor.