11. फिर सुलैमान फ़िरौन की बेटी को दाऊदपुर में से उस भवन में ले आया जो उस ने उसके लिये बनाया था, क्योंकि उस ने कहा, कि जिस जिस स्थान में यहोवा का सन्दूक आया है, वह पवित्रा है, इसलिये मेरी रानी इस्राएल के राजा दाऊद के भवन में न रहने पाएगी।
11. Solomon moved his wife, Pharaoh's daughter, from the City of David to the new palace he had built for her. He said, 'My wife must not live in King David's palace, for the Ark of the LORD has been there, and it is holy ground.'