1. उन दिनों में हिजकिरयाह ऐसा रोगी हुआ कि मरते पर था, और आमोस के पुत्रा यशायाह भविष्यद्वक्ता ने उसके पास जाकर कहा, यहोवा यों कहता है, कि अपने घराने के विषय जो आज्ञा देनी हो वह दे; क्योंकि तू नहीं बचेगा, मर जाएगा।
1. About that time Hezekiah was sick unto the death. And the Prophet Isaiah son of Amoz came to him and said to him: Thus sayeth the LORD: put thine household in an order, for thou shalt die and not live.