20. पर मुझे तेरे विरूद्ध यह कहना है, कि तू उस स्त्री इजेबेल को रहने देता है जो अपने आप को भविष्यद्वक्तिन कहती है, और मेरे दासों को व्यभिचार करने, और मूरतों के आगे के बलिदान खाने को सिखलाकर भरमाती है।
गिनती 25:1-3, 1 राजाओं 16:31, 2 राजाओं 9:22
20. Notwithstanding, I have a few things against thee, because thou sufferest that woman Jezebel, who calleth herself a prophetess,to teach and to seduce My servants to commit fornication, and to eat things sacrificed unto idols.