33. और वे, क्या देशी क्या परदेशी, सारे इस्राएली अपने वृद्ध लोगों, सरदारों, और न्यायियों समेत यहोवा की वाचा का सन्दूक उठानेवाले लेवीय याजकों के साम्हने उस सन्दूक के इधर उधर खड़े हुए, अर्थात् आधे लोग तो गिरिज्जीम पर्वत के, और आधे एबाल पर्वत के साम्हने खड़े हुए, जैसा कि यहोवा के दास मूसा ने पहिले आज्ञा दी थी, कि इस्राएली प्रजा को आर्शीवाद दिए जाएं।
यूहन्ना 4:20
33. All Israel, with their elders, their officials and their judges, stood on either side of the ark, facing the levitical priests who were carrying the ark of the covenant of Yahweh, foreigners with the native-born, half of them on the upper slopes of Mount Gerizim, and half of them on the upper slopes of Mount Ebal, as Moses, servant of Yahweh, had originally ordered for the blessing of the people of Israel.