12. इसलिये अब वह पहाड़ी मुझे दे जिसकी चर्चा यहोवा ने उस दिन की थी; तू ने तो उस दिन सुना होगा कि उस में अनाकवंशी रहते हैं, और बड़े बड़े गढ़वाले नगर भी हैं; परन्तु क्या जाने सम्भव है कि यहोवा मेरे संग रहे, और उसके कहने के अनुसार मैं उन्हें उनके देश से निकाल दूं।
12. Therefore, give me this hill, the one ADONAI spoke about on that day; for on that day you heard how the 'Anakim were there with great, fortified cities; perhaps ADONAI will be with me, and I will drive them away, as ADONAI said.'