5. क्योंकि हमारा सुसमाचार तुम्हारे पास न केवल वचन मात्रा ही में बरन सामर्थ और पवित्रा आत्मा, और बड़े निश्चय के साथ पहुंचा है; जैसा तुम जानते हो, कि हम तुम्हारे लिये तुम में कैसे बन गए थे।
5. how that our good news did not come to you+ in word only, but also in power, and in the Holy Spirit, and in much assurance; even as you+ know what manner of men we showed ourselves among you+ for your+ sake.