23. मैं तुम से सच कहता हूं कि जो कोई इस पहाड़ से कहे; कि तू उखड़ जा, और समुद्र में जा पड़, और अपने मन में सन्देह न करे, वरन प्रतीति करे, कि जो कहता हूं वह हो जाएगा, तो उसके लिये वही होगा।
23. I tell you the truth, you can say to this mountain, 'Go, fall into the sea.' And if you have no doubts in your mind and believe that what you say will happen, God will do it for you.